» 1984 के दंगों में एसआईटी के संविधान में पूछताछ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित समिति का अध्यक्ष कौन था?
» हाल ही मे स्मारक डाक टिकट (commemorative stamp) कूका आंदोलन के लिए शुरू किया गया था। यह भारत के किस हिस्से में है?
» "मुठभेड़ हत्याओं" पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों, में निम्नलिखित में से कौनसा सत्य हैं:
A. एफआईआर/मजिस्ट्रेट जांच को सभी पुलिस मुठभेड़ हत्याअों के लिए करना चाहिए।
B. खुफिया तथ्य किसी भी ऑपरेशन से पहले दर्ज किया जाना चाहिए।
C. जांच सीआईडी/अन्य पुलिस स्टेशन द्वारा आयोजित किया जाना चाहिए।
D. अंतिम रिपोर्ट अदालत को दी जानी चाहिए।
» 2014 के ऑस्कत के लिए भारत की अाधिकारीक प्रविष्टी का नाम क्या हैं?
» दिबांग पनबिजली परियोजना के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार कीजिये:
A. यह भारत की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना हैं।
B. यह दुनिया के सबसे बड़े कंक्रिट ग्रेविटी बांध का दावा करती हैं।
C. बांध की उंचाई को 288m तक संशोधित किया गया हैं ?
इनमें से कौनसा कथन सत्य हैं?
» आईएनएस सिंधुरक्षक को भारतीय नौसेना द्वारा बंद कर दिया गया है। यह था एक-
» भारत से कौनसी फिल्म ऑस्कर (अकादमी पुरस्कार) के लिए चुनी गयी हैं?
» परिसंचण के ऑडिट ब्यूरों के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
» हाल ही में किस भारतीय राष्ट्रीकृत बैंक ने श्रीलंका में संचालन के 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं?