*अक्टूबर २०११ में संयुक्त राष्ट्र की किस परिषद के लिए भारत का चयन कर लिया गया ---- आर्थिक एवं सामजिक परिषद
*दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी जिसे ५ अक्टूबर को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लाँच किया ---- आकाश
(*भारत सरकार ने एस टैबलेट पीसी को छात्रों के लिए ब्रिटिश कंपनी डेटाविंड के साथ मिलकर बनाया है । इसकी शुरूआती कीमत २२७६ रु.होगी और कुछ महीनो बाद मिलेगा केवल १७५० रु.में
*छात्रो को मिलेगा केवल ११०० रु.सरकार देगी ५० प्रतिशत सब्सिडी । )
क्या है आकाश में खास
(*ऑपरेटिंग सिस्टम : गूगल एन्डायड २.२
*प्रोसेसर -३६६ मेगाहटर्ज, ग्राफिक्स एक्सीलरेटर , एचडी वीडियो प्रोसेसर
*स्टोरेज (एक्सटर्नल ) -२ जीबी से ३२ जीबी तक
*डिस्प्ले -७ इंच
*इनपुट डिवाइसेस-रेजिस्टिव टच स्क्रीन
*कनेक्टिविटी एंड नेटवर्किंग -वाई फाई आई
*पावर एंड बैटरी १८० मिनट ऑन बैटरी मोबाईल सिम और मोडेम )
*अक्टूबर २०११ में दुनिया की श्रेष्ठ सोफ्टवेयर कंपनी 'एप्पल 'ने कोनसा मोबाइल हैण्डसैट लाँच किया है -----आईफोन ४ एस
*विलियम होजेस की किस पुस्तक में 'ताजमहल 'का मुदित चित्रण ३१२५० पाउंड में नीलाम हुआ है ---- इंडिया एंड बेयोड़: ट्रेवल एंड फोटोग्राफी मेल '
*कुडनकुलम परमाणु परियोजना का सम्बन्ध किस राज्य से है ----- तमिलनाडु
*देश की पहली दो मंजिल ट्रेन १ अक्टूबर २०११ को किन स्टेशनों के मध्य चली है --- हावड़ा धनबाद के मध्य
*१ अक्टूबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी किए खान एव खनिज विधेयक २०११ में कितने प्रतिशत राशी स्थानीय विकास के लिए तय की है ------ २६ प्रतिशत
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की भारत यात्रा
*यात्रा के दौरान हामिद करजई ने कहा " पाकिस्तान हमारा जुड़वाँ भाई है जबकि भारत महान दोस्त "
*दोनों देशो के मध्य यात्रा के दौरान कई समझोतों पर हस्ताक्षर हुए इनमे सैन्य सहयोग समझोता रणनीतिक साझेदारी समझोता,खनिज संसाधन ,तेल एवं गैस के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझोता आदि प्रमुख है ।
समझौते में ये सब
*रणनीतिक साझेदारी के समझोते में पाकिस्तान का उल्लेख किए बिना कहा गया है की दोनों देश अंतर्राष्ट्रीय आंतकवाद पर काबू पाने के लिए मिलकर कम करेगे ।
*संगठित अपराध,मादक द्रव्यों की तस्करी और अवैध धन की आवाजाही रोकने के किए भी द्विपक्षीय सहयोग बढाया जाएगा।
*रणनीतिक साझेदारी को लागु करने के लिए एक साझेदारी परिषद् गठित की जाएगी ,जिसकी अध्यक्षता दोनों के विदेश मंत्री करेगे । परिषद की हर साल बैठक होगी ।
*साझेदारी परिषद में राजनितिक एवं सुरक्षा मामलो,व्यापार और आर्थिक सहयोग,क्षमता विस्तार तथा शिक्षा आदि क्षेत्रो में सहयोग के लिए अलग -अलग संयुक्त कार्यदल गठित किए जाएगे।
*राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर दोनों देशो के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियमित रूप से बैठक करेगे ।
*दोनों देश एशिया के इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में मिलकर प्रयास करेगे ।
*केंद्र सरकार ने किस निति के मसौदे में देश के प्रत्येक घर में एक ई-साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ---------- नई राष्ट्रीय सूचना प्रोधोगिकी निति
*हल ही में किस राज्य में 'बेटी बचाओ अभियान 'शुरू हुआ है --- मध्यप्रदेश
*हल ही में केन्द्रीय सतकर्ता आयोग ने रिश्वत मांगने पर शिकायत करने के लिए २४ घंटे का हैल्प लाइन नंबर जारी किया है --------हैल्पलाइन न. १९६४
*भारतीय धर्मग्रथ 'रामायण 'का फ्रेंच अनुवाद हल ही में प्रकाशित हुआ है यह किस नाम से है -----'रामायण बी बाल्मीकि '
*केंद्र सरकार ने देश में आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले आईआईटी -जेईई में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत क्वालिफाईग अंक लाना जरुरी कर दिया है ----- ३५ प्रतिशत