सुजस मई, 2012
v कथौड़ी जनजाति
- लगभग 150 वर्ष पूर्व कथौड़ी जनजाति के लोग महाराष्ट्र से राज्य के उदयपुर जिले की झाड़ोल एवं कोटड़ा तहसीलों में आकर बसे थे। अरावली की पर्वत श्रृंखलाओं में खैर के वृक्षों से कत्था तैयार करवाने के लिए इन्हें लाया गया था। ‘’कत्था’’ बनाने के कारण ही इनका नाम ‘कथौड़ी’ पड़ा।
v सर्वांगींण विकास के लिए समर्पित
- संविधान के अनुच्छेद 202 के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष का राज्य की अनुमानित प्राप्तियों एवं व्यय का ब्यौरा, जिसे सामान्य रूप से सरकार के बजट के रूप में जाना जाता है।
v खेल
- कोटा मे नौकायन अकादमी की स्थापना। इस हेतु 50 लाख रूपये उपलब्ध करवाने जाएंगे।
- जैसलमेर में बास्केट बॉल अकादमी की स्थापना।
- उदयपुर में जनजाति खेल अकादमी की 5 करोड़ रूपये की लागत से स्थापना की जाएगी।
- जोधपुर स्थित फुटबाल अकादमी को 50 लाख रूपये का अनुदान।
v ऊर्जा
- भड़ला-जोधपुर में सोलर पार्क की स्थापना।
v भाव भंगिमा बहुल तलवाड़ा की मूर्तिकला
- 15 किलोमीटर दूर पश्चिम में बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर स्थित तलवाड़ा गांव मूर्ति शिल्प के लिए ख्यातमान है। ‘पोरवा’ पत्थर के लिए प्रसिद्ध तलवाड़ा गांव को ‘पाणवारू’ गांव भी कहते हैं।
v विकास की नई गाथाएं रच रहा है जोधपुर
- टिश्यू कल्चर लैब
- जोधपुर में 20 करोड़ रूप्ये की लागत से खजूर ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला (डेट पाम टिश्यू कल्चर लेबोरेट्री) का निर्माण किया गया है।
- पूरे देश में इस तरह की और कोई प्रयोगशाला नहीं हैं।
- पश्चिमी राजस्थान की शुष्क जलवायु खजूर की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है।
- मसाला पार्क
- केरल की किटको कम्पनी के माध्यम से जोधपुर के निकट रामपुरा भाटियां में 27 करोड़ रूपये की लागत से मसाला पार्क स्थापित किया है। इसमें जीरा, धनिया और बड़ी सौंफ जैसे बीजीय मसालों के प्रसंस्करण के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यह राजस्थान में स्थापित पहला स्पाइस पार्क है।
- सोलर इकाइयों को भू आवंटन
- राष्ट्रीय जवाहरलाल नेहरू सोलर मिशन के अंतर्गत जोधपुर जिले में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए निकट भविष्य में लगने वाली 92 मेगावाट विघ़त उत्पादन क्षमता वाली 20 सोलर इकाइयों को राज्य सरकार द्वारा भूमि का आवंटन कर दिया गया है।
- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है।
- निफ्ट का न्यूयार्क की एफआईटी संस्था से हाल की में दोहरी उपाधि (ड़यूअल डिग्री) के लिए एमओयू हुआ है। इससे कुछ छात्रों को निफ्ट की डिग्री के साथ-साथ एफआईटी की भी डिग्री मिलेगी। े
- राज्य का प्रथम हज हाउस
- राजस्थान सरकार ने जोधपुर में राज्य के प्रथम हज हाउस का निर्माण किया है।
- द्वितीय विडियों कॉन्फ्रेंसिंग स्टूडियों
- जोधपुर एन.आई.सी. राजस्थान में ऐसा पहला एन.आई.सी. बन गया है जिसमें एक साथ दो वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
- ज्युडीशियल एकेडमी का नया भवन
- जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के निकट ज्युडीशियल एकेडमी भवन का निर्माण कार्य करवाया।
- फिजियोथेरेपी कॉलेज
- राजस्थान का प्रथम फिजियोंथेरेपी कॉलेज जोधपुर में स्थापित करने की घोषणा की।
- फुटवियर डिजायन एण्ड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट
- जोधुपर में 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले फुटवियर डिजायन एण्ड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया।
v सरकार ने दी आदिवासी अंचल को राहतभरी सौगातें
- सरकार ने वागड़ अंचल के बेणेश्वरधाम, मानगढ़ धाम, घोटिया आंबा पर आयोजित होने वाले मेलों में जनजाति अंचल के शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं विपणन की व्यवस्थाएं करने की घोषणा की है।
v जापानी क्वैल का प्रजनन
- बीकानेर में जापानी क्वैल यानी बटेर के उत्पादन व प्रजनन केन्द्र की स्थापना को लेकर राष्ट्रीय पक्षी अनुसंधान केन्द्र, बरेली ने वेटरनरी विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भिजवाया है।
v बेमिसाल गलियाकोट
- डूंगरपुर जिले में माहि नदी के किनारे स्थित गलियाकोट ऐतिहासिक महत्व का स्थल है।