सुजस सितम्बर, 2013
v राजस्थान में पहली बार
- नगर निकाय पदों पर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण।
- महिला खिलाडि़यों को पटियाला राष्ट्रीय खेल संस्था से डिप्लोमा के लिए 40 हजार रूपये का मानदेय।
- जोधपुर में पुलिस एवं सुरक्षा विश्वविद्यालय और झुन्झुनू में शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय।
- जोधपुर में आई.आई.टी., एन.आई.एफ.टी., उदयपुर मे आईआईएम और बीकानेर में पशुधन विश्वविद्यालय की स्थापना।
- ·महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों के यात्री किराये में 30 प्रतिशत छूट।
- मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना के तहत कन्या जन्म पर (5 वर्ष की आयु तक) कुल 7300 रूपये का नकद सहयोग।
- अवैध एवं हथकड़ शराब बनाने वाले परिवारों के पुनर्वास हेतु नवजीवन योजना संचालित।
- रियायती मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण राज प्रॉडक्ट्स ( फोर्टीफाइड आटा, नमक, साबुन, चाय, मसाले) उचित मूल्यों की दुकानों से वितरित।
- मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजनान्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को 2 रूपये प्रति लीटर का अतिरिक्त आर्थिक सहयोग।
- वृद्धावस्था तथा एकलनारी (विध्वा/परित्यक्ता/तलाकशुदा) पेंशन योजना की पात्रता हेतु परिवाद मे 25 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सदस्य नहीं होने की शर्त समाप्त।
- समर्थन मूल्य के साथ गेहूं की सरकारी खरीद पर काश्तकारों को 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान।
- ग्राम न्यायालय अधिनियम, 2008 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुलभ एवं सस्ता न्याय उपलब्ध कराने हेतु 45 ग्राम न्यायालय खोले गए।
- वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऊर्जा की स्थापित उत्पादन क्षमता में 6399 मेगावाट क्षमता की अभूतपूर्व वृद्धि।
- रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा 188 किलोमीटर रेलवे लाइन के निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत व भूमि (1,200 करोड़ रूपये) उपलब्ध कराई जा रही है।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य के लिए ई-गवर्नेंस के सर्वोच्च राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित।
- सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सौर ऊर्जा नीति-2011 जारी।
- जयपुर व जोधपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू।
- सरिस्का एवं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के कुशल प्रबंधन के लिये बाघ संरक्षाण् फाउण्डेशन का गठन।
- 17 द्वितीय श्रेणी की नगर पालिकाओं को एक साथ नगर परिषद् बनाने की अधिसूचना जारी।
- पाली, उदयपुर एवं राजसम्न्द जिले में अरावली पहाड़ी में स्थित कुम्भलगढ़ एवं टाटगढ़-रावली वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र को शामिल करते हुए कुम्भलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने के आश्य की विज्ञप्ति प्रसारित।
- भड़ला, जोधपुर में 10 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सोलर पार्क की स्थापना का कार्य प्रगति पर।
- भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसमें गांव स्तरीय एक्यूफर मैपिंग कर भू-जल की मात्रा की जानकारी एवं रासायनिक विश्लेषण किया गया है एवं जी.आई.एस. वेबसाइट विकसित की गई है। दौसा में बांदीकुई।
- जनजाति के खिलाडि़यों के परम्परागत तीरंदाजी खेल में विशेष प्रशिक्षण देने हेतु उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव, चित्रकूट नगर में ‘तीरंदाजी खेल एकेडमी’ की स्थापना की गई है।
- जन्तर-मन्तर, आमेर, रणथम्भौर, चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, जैसलमेर और गागरोन किले को यूनेस्को विश्व विरासत सूची में सम्मिलित करवाया गया।
- राज्य में भारत के अतिरिक्त बांग्लादेश, कम्बोडिया, इण्डोनेशिया, मलेशिया, म्यान्मार, ब्रेुनेई, थाईलैण्ड, वियतनाम एवं सिंगापुर के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता के साथ ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2011’ का आयोजन किया गया।
- ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सेवाओं को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से उपलब्ध करवाने हेतु सभी 248 पंचायत समितियों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थापना।
- युवाओं के मन में सेवा व सर्मपण की भावना जागृत करने हेतु समस्त सुविधायुक्त शत-प्रतिशत स्काउट विद्यार्थियों के लिए जयपुर में एक स्काउट आवासीय विद्यालय की स्थापना।
- महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत परिसम्पत्तियों के निर्माण एवं विभिन्न सामुदायिक कार्यों के साम्रगी मद में 40 प्रतिशत से अधिक राशि को राज्य मद से उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रूपये के प्रारम्भिक अंशदान से परिसमपत्ति निर्माण निधि की स्थापना।
- राज्य के 6 जिलों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं
- 8 वर्ष से कम आयु के विशेष योग्यजनों को प्रथम बार मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना की पात्रता प्रदान की गई।
- फोरेन्सिक डी.एन.ए. फिंगर प्रिन्टिंग शुरू की गई।
- पुलिस विभाग में नवीन नियुक्तियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने हेतु 30 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं।
- राज्य पक्षी गोडावण के संरक्षण हेतु 12.9 करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ Project Great Indian Bustard (Godavan) शुरू।
- राज्य में 1293 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लगाने की स्वीकृति प्रदान व इसमें से 610 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं से विद्युल उत्पादन प्रारम्भ।
- विन्ध्य पर्वत श्रृंखलाओं में कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले में विस्तृत 199.55 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान की अन्तिम विज्ञप्ति प्रसारित।
- ·
- प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को 11 तीर्थ् स्थानों की यात्रा कराने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना लागू की गई।
- सुनवाइ्र का अधिकार अधिनियम 1 अगस्त, 2012 से लागू।
- राजकीय अस्पतालों में सभी के लिये मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में 2 अक्टूबर, 2011 से अब तक करोड़ों पंजीकृत रोगी लाभान्वित।
- सुनवाई का अधिकार अधिनियम 1 अगस्त, 2012 से लागू।
- राजकीय अस्पतालों में सभी के लिये मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में 2 अक्टूबर, 2011 से अब तक करोड़ों पंजीकृत रोगी।
- महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत 100 दिन के उपरान्त 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिए जाने की व्यवस्था की गयी है।
- खेल सुविधाओं के विस्तार एवं खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए खेल नीति, 2013 लागू।
v अजमेर-सवाई माधोपुर वाया टोंक रेलमार्ग का आधा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी
- अजमेर से सवाई माधोपुर वाया नसीराबाद-टोंक-चौथ का बरवाड़ा रेल लाइन के साथ ही पुष्कर-मेड़ता, जैसलमेर-सानू और डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन का कार्य प्राथमिकता
- जैसलमेर से सानू रेल परियोजनाओं के लिए लागत की आधी राशि के रूप में 1174 करोड़ रूपये से भी अधिक धनराशि खर्च करने पर अपनी सहमति व्यक्त कर चुकी है।
v राजस्थान में हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाए
- जयपुर और उदयपुर हवाई अड्डों को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है।
- बाड़मेंर में अभी देश में हो रहे तेल उत्पादन का 30 प्रतिशत उत्पादन हो रहा है।
v पैलेस ऑन व्हील्स को टूडे ट्रेवलर अवार्ड-2013
- भारतीय रेल्वे संचालित विश्व विख्यात शाही रेलगाड़ी पैलेस आनॅ व्हील्स को घरेलू पर्यटन श्रेणी में बेस्ट लक्जरी ट्रेन इन नॉर्थ इण्डियान का’ टूडेज ट्रेवलर अवार्ड-2013 से नवाजा गया है।
- शाहि रेल गाडि़यों ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ एवं ‘रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स‘ की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष शुरू हो रहे सत्र में इन शाही रेलगाडि़यों में ‘मैरिज ऑन वहील्स’ पैकेज शुरू किया जा रहा है।
v जल क्रान्ति से सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान
- पिछले डेढ़ दशक में पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, जालोर एवं नागौर जिले में इंदिरा गांधी नहर एवं नर्मदा जल परियोजना पर आधारित 14592.68 करोड़ रूपये लागत की 41 वृहद पेयजल परियोजनाएं स्वीकृत की गई।
v चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना
- चम्बल नदी से सवाईमाधोपुर एवं करौली जिले के लोगों को दीर्घकालीन समाधान के लिए चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती वृहद परियोजना स्वीकृत की गई है।
v अमतृ जल परियोजना के तहत राज्य के पहले आर.ओ. प्लाण्ट का उद्घाटन झुन्झुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र के गोठड़ा ग्राम में ऊर्जा में 17 अगस्त, 2013 को डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने किया था।
v मुम्बई में राजस्थान भवन के दूसरे चरण की आधारशिला
- 15 सितम्बर को नवी मुम्बई के उपनगर वाशी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराम चव्हान की मौजूदगी में किया।
- राजस्थान भवन निर्मित किया जा रहा है।
v वक्त के साथ बदला उद्योग का स्वरूप
- हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में जयपुर की रंगाई-छपाई प्रसिद्ध है।
v स्वाधीनता संग्राम के दौरान हिन्दी
- कलकत्ता से प्रकाशित होने वाले हिन्दी के सर्वप्रथम पत्र ‘उदन्तमार्तंड’ ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रभक्त राजा राममोहन राय ने अपने अंग्रेजी पत्र ‘हिन्दू हैरलड’ का हिन्दी–संस्करण ‘बंगदूत’ सन् 1829 में निकालना शुरू किया।
v पर्यावरण संरक्षण में सहायक : प्रकृति और उसके घ्टक
- सांप मनुष्य को बड़ा हानिकारक और खतरनाक दिखाई देता है लेकिन यह खाद्य श्रृंखला का महत्वपूर्ण अंग होने के कारण मानव जाति के लिए बड़ा उपयोगी है, किसानों का मित्र भी है। चुहा किसानों का शत्रु है, जो बहुत बड़ी मात्रा में अन्न को खाकर बर्बाद कर देता है।
- जामुन के पेड़ों पर ही पक्षियों का संरक्षण सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
v आस्थाओं की चौबीस कोसीय परिक्रमा
- शेखावाटी जनपद के झुन्झुनू जिले में लोहार्गल नामक तीर्थ स्थल है।
- पाण्डवों को ब्रह्माजीने कहा था कि वे देशाटन कर जगह-जगह पवित्र जलाशयों में स्नान करें।
- लोहार्गल के पवित्र सूर्य कुण्ड में उनके अस्त्र-शस्त्र गल गए और तभी से इसका नाम लोहार्गल पड़ा।
- नवलगढ़ पंचायत समिति का ग्राम पंचायत मुख्यालय है।
- भाद्रपद माह मे गोगानवमी के दिन हजारों नर-नारी लोहार्गल के पहाड़ों की पद परिक्रमा प्रारम्भ करते है।
- 35-40 किलोमीटर का पहाड़ी मार्ग तय करते हैं तथामि इसे चौबीस कोसीय परिक्रमा कहा जाता है।
- शाकम्भरी में दो देवियों की पुरानी मूर्तियां व प्राचीन शिलालेख हैं।
- झुन्झुनू जिले में जयपुर-पिलानी सड़क मार्ग पर चिड़ावा कस्बे से पांच किलोमीटर दूर देवरोड नामक स्थान हैं जहां से नरहड़ शरीफ के लिए पृथक से दो किलोमीटर लम्बा सड़क मार्ग जाता है।
v ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण का अनूठा प्रयास
- थर्मोपोली ऑफ इण्डिया के नाम से विख्यात हल्दीघाटी युद्ध स्थली
v अद्भूत है सीतामाता अभयारण्य
- सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य की घोषणा।
- 422;94 वर्ग किलोमीटर चित्तौड़गढ़ जिले मे तथा 88;57 वर्ग किलोमीटर प्रतापगढ़ जिले मे स्थित है।
- सीतामाता अभयारण्य एंटीलोप प्रजाति के दुर्लभतम वन्यजीव चौसिंगा के विश्व के सर्वोत्तम आश्रय स्थलों में से एक है।
v जीवन भर संगीत के प्रति समर्पित रहे – उस्ताद हिदायत खां
- तबला वादन में देव-विदेश में अपनी पहचान बनाई।
- 23 अगस्त, 2013 को 80 वर्ष की उम्र में ये महान कलाकार इस दुनिया से रूखसत हो गए।