CurrentGK -> General Knowledge -> Miscellaneous -> Femina Miss India 2019
If you find this context important and usefull. We request to all visitors to sheare this with your friends on social networking channels.Femina Miss India 2019
Femina Miss India 2019 राजस्थान की सुमन राव को फेमिना मिस इंडिया 2019 का ताज वर्ष 2019 की 56 वी फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का फाइनल इंदौर मुंबई में 15 जून 2019 को संपन्न हुआ। सरदार वल्लभभाई पटेल इनडोर स्टेडियम में संपन्न इस आयोजन में मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का ताज राजस्थान की सुमन राव ने जीता। उन्हें यह पास पिछले वर्ष 2018 की मिस इंडिया वर्ल्ड अनुकृति वास ने पहनाया। 20 वर्षीय सुमन राव इस वर्ष 7 दिसंबर 2019 को पटाया थाईलैंड में होने वाली मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में सुमन राव ने रैंप वॉक का खिताब भी जीता। चार विभिन्न जोनों से चुनकर आई विभिन्न राज्यों की 30 सुंदरियां फाइनल दौर में शामिल थी इनमें छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव वह बिहार की श्रेया शंकर को क्रमशः मिस इंडिया ब्रांड इंटरनेशनल और मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स के खिताब मिले। इन्हें यह ताज पिछले वर्ष 2018 में में इन्हीं स्थानों पर रही क्रमशः मीनाक्षी चौधरी व श्रेया राव कामावरापू ने पहनाई। तेलंगाना की संजना विज मिस इंडिया रन अप रही। |