CurrentGK General Knowledge Indian Geography India Geography RPSC III Grade (भारत की अपवाह प्रणाली)
If you find this context important and usefull. We request to all visitors to sheare this with your friends on social networking channels.भारत की अपवाह प्रणाली
अपवाह प्रणाली :- ऐसी प्रणाली जिसके द्वारा भू -पृष्ठ का जल समुद्र में विसर्जित कर दिया जाता है, अपवाह प्रणाली कहलाती है ।
अपवाह क्षेत्र : एक मुख्य नदी व उसकी सहायक नदियों के द्वारा जितने क्षेत्र का पानी बहाकर ले जाया जाता है ,वह क्षेत्र उस मुख्य नदी का अपवाह क्षेत्र कहलाता है ।
जल विभाजन / वाटर रोड :- ऐसा ऊँचा भू भाग जो नदियों के अपवाह क्षेत्रो को अलग -अलग करता है,वह जल विभाजन कहलाता है ।
डेल्टा :- जब नदिया समुद्र में मिलती है तो मुहाने पर अपने साथ लाये हुए अवसादो को जमा कर देती है और नदिया कई धाराओ में बह जाती है,उसे डेल्टा कहते है ।
एस्चुरी (ज्वारनदमुख ) :- जब नदिया विना डेल्टा बनाये सीधी समुद्र में मिल जाती है तो उसे एस्चुरी कहा जाता है